आज की कहानी हम सभी पे आधारित हे हम सब ने कभी न कभी इन दो बातो को अपने जीवन में एक समान महत्व दिया हे आज इस कहानी ने से आपको सोचना हे की चिंता या अभिमान इन दोनों में से बड़ा कौन हे?
हम सभी हर वक्त कोई चिंता या सोच में रेह्ते हे आज की मेरी ये स्टोरी भी कुछ इस प्रकार की ही हे, ये स्टोरी कॉलेज में पढ़ते एक लड़के के है उसका नाम विवेक था वो पढ़ने में बोहत अच्छा था सब की हमेशा मदद करता पढाई में और इस वजह से एक दिन उसे अभिमान आ गया था की मुझसे आगे कोई नहीं आ सकता अब वो दुसरो को कमज़ोर समज ने लगा उसके दोस्त ने बोला की १ दिन तुझे भी कोई हरा देगा तुजसे भी आगे कोई निकल जायेगा हम इंसान का सवभाव हे की नकारात्मक बात पे जल्दी सोचने लगते हे और विवेक के साथ भी ऐसा ही हुवा वो हार से हमेशा से डरता था उसके दिमाग में यही बात चल ने लगी की मुझे कोई हरा देगा १ दिन पर हमेशा जित ने की वजह से उसके अंदर अभिमान आ गया था और इंसान के अंदर जब अभिमान आ जाता हे तो उसे निकल पाना भी मुश्किल हे विवेक ने अपना अभिमान नहीं छोड़ा परीक्षा नज़दीक़ आ रही थी पर वो बहार घूमने जाने लगा पढाई से जैसे कोषों दूर चला गया था समय बीतता गया विवेक का कॉलेज में ध्यान कम होने लगा थोड़े दिन में परीक्षा आ गए विवेक अपने अभिमान के साथ ही परीक्षा देने गया पर उसने कुछ पढाई नहीं की थी और परीक्षा में वो फ़ैल हो गया और जिसने ये बात उससे कही थे की तुझे भी कोई हरा देगा उसीका परीक्षा में १स्ट नंबर आया तब विवेक को उसकी गलती का अहसास हुवा पर बोहोत लेट हो चूका था क्युकी अब उसे पूरा साल फिर से पढ़ना पड़ेगा जब इंसान के अंदर अभिमान आ जाता हे तो वो बोहोत कुछ जीवन में तबाह करके जाता हे
अगर आप मुझसे पूछोगे की विवेक की निष्फलता का कारन क्या था अभिमान या चिंता तो जवाब सरल हे उसकी निष्फलता का कारन अभिमान और चिंता दोनों थे क्युकी चिंता हमारे मन में नकारात्मकता जगाता हे जब की अभिमान हमारा विनाश करता हे चिंता हमारी सोच को बिगाड़ देती हे जो होने ही नहीं वाला उसके बारे में सोच ने पर मजबूर कर देती हे विवेक को थोड़ी चिंता थे पर ज़्यादा अभिमान था मतलब अभिमान से ही उसकी निष्फलता हुवी हे यानि इंसान को चिंता और अभिमान दोनों से दूर रेहना चाहिए क्युकी १ दिन ये दोनों इंसान के विनाश का कारन बन सकता हे..
आप को ये स्टोरी कैसी लगी मुझे comment कर के बताए और आगे कोनसे टॉपिक पे स्टोरी लिखू वो भी बताना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.