Chori kisne ki शिगोल नाम का बहोत ही प्रसिद्ध शहर था और वहा शहर के सबसे बेहतरीन लुटेरे रहते थे। पुरे देश में ज़्यादातर चोरो का ही वास था आप ऐसा कह सकते हो की वो चोरो की दुनिया थी। कुछ लोग चोरी करके पकडे जाते पर शहर में ४ चोर अजय विनय विजय प्रकाश ऐसे थे जिनको आज तक कोई भी पकड़ नहीं पाया था हर बार वो किसी न किसी तरह बच जाते शहर की पोलिस इन ४ लोगो को कभी पकड़ नहीं पायी समय बितता गया पोलिस के ट्रान्सफर होते रहे और शहर में चोरी के केस भी बढ़ ने लगे।
चारो चोरो को अलग अलग बीमारी थी अजय को भूल ने की बिमारी थी ५ घंटे से ज़्यादा वो कुछ भी यद् नहीं रख सकता था विनय को रात में अच्छे से दिखाई नहीं देता विजय को ज़्यादा सुनाई नहीं देता था और प्रकाश को साँस लेने में तकलीफ होती। उनका स्वाथ्य ठीक ना होने के बावजूद वो शहर के सबसे बेहतरीन चोरो में से एक थे। शिगोल शहर अब चोरी के मामले में पुरे विश्व में प्रसिद्ध होता जा रहा था पर उनकी ये चोरी ज़्यादा देर तक नहीं चलने वाली थी क्युकी शहर में अब चोरी रोक ने की सारी ज़िम्मेदारी जय नाम के पुलिस अफसर ने ले ली थी। जय ने बहोत सारे चोर को पकड़ा वो भी पुरे सबूत के साथ जय के आने के बाद अब शहर में चोरी के मामले कम होते जा रहे थे। जय काफी बुद्धिमान और चालाक था पर अभी तक जय का पाला उन ४ चोर से नहीं पड़ा था। जय के कारनामे के चर्चे पुरे शहर में होने लगे। और उन ४ चोरो को भी जय की शक्ति का परिचय हो गया था की वो क्या कर सकता हे पर उन चोरो ने इतने सालो में इतनी चोरिया की थी की उन तक पोहचना लगभग नामुमकिन था। पैसो के ज़रिये वो किसी को भी अपने साथ कर सकते थे। उनके पास अब इतने पैसे थे की चोरी करने की अब उन्हें कोइ ज़रूरत भी नहीं थी। जय के होते हुवे शहर में जितने भी चोर थे उन सब को उसने सजा दिलाई कुछ साल तक शहर में एक भी चोरी का केस माहि आया जय ने सोचा अब ये शहर पूरी तरह चोरी से मुक्त हो गया हे पर शायद ये समझना उसकी भूल थी।
अजय विनय विजय और प्रकाश ने २ साल बाद फिर से शहर में चोरी करने की शरुवात कर दी इतने साल बाद वो चोरी करने के लिये आये तो उनकी इच्छा थी की इस बार कोई बड़ी चोरी करेंगे। जय के होते हुवे शहर में चोरी अब नामुमकिन थी इस लिए एक बार शहर के म्यूज़ियम में १५० करोड़ का हिरा २ दिन के लिये आता हे और इसकी संभाल ने की ज़िम्मेदारी जय को मिली क्युकी उससे काबिल पुलिस अफसर पुरे शहर में नहीं था। सारा शहर म्युज़ियम में इस हिरे को देख ने जाते हे। और दूसरी और चोरो को इस बात की पता चलते ही उसे चोरी करने का निर्णय लिया। प्रकाश ने कहा ये हमारी आखरी चोरी होगी इसके बाद हम कभी भी चोरी नहीं करेंगे। सब प्रकाश की बात से सहमत हो गये प्रकाश ने कहा चोरी हम आज नहीं कल करेंगे और एक विजय ने एक योजना बनायीं जिस जगह म्युज़ियम था उसने उसके नज़दीक ही एक होटल में रूम ले लिया और ऐसा रूम लिया जहा से म्युज़ियम बिलकुल साफ दिखाई दे।
चोरो ने जो प्लान बनाया ऐसा कुछ हुवा नहीं जिस दिन वो चोरी करने वाले थे उसके आगे के दिन ही म्युज़िअम में चोरी हो जाती हे जब म्यूज़ियम में चोरी होने की बात चोरो को मालूम पड़ती हे तो चारो चोरो एक दूसरे पे इलज़ाम लगाने लगते हे। होटल के रूम से ज़ोर ज़ोर से चोरो का आवाज़ बहार जा रहा था सब एक दूसरे पर इलज़ाम लगा रमे थे। चोरो के रूम के बहार एक वैटर आता हे और वो सारी बात सुन लेता हे और तुंरत ही पुलिस को फ़ोन कर देता हे। पुलिस ने चारो चोरो को गिरफ्तार कर लिया। और उनसे पुलिस स्टेशन में पूछताछ चालू की पर सब एक ही जवाब दे रहे थे की मेने चोरी नहीं की। इस लिए जय ने चारो को अलग रूम में ले जाके पूछ परछ की और जय को उनकी बीमारिया के बारे में पता चलता हे।
प्रकाश ने कहा हम चोरी करने वाले थे पर आज नहीं कल अजय ने कहा की चोरी का प्लान मुझे चोरी के १ घंटे पहले ही बताते हे क्युकी ५ घंटे में सब भूल जाता हु इस लिए चोरी मेने नहीं की विनय ने कहा चोरी अंधरे में हुवी हे और अँधेरे में मुझे दिखाई नहीं देता इस लिए चोरी मेने नहीं की। और विजय ने कहा सिक्योरिटी अलारम या कोई भी आवाज़ मुझे सुनाई नहीं देती इस लिए में अकेले चोरी नहीं कर सकता। चारो की बात सुनकर जय तुरंत समज जाता हे की Chori kisne ki हे चोरी किसी और ने नहीं पर प्रकाश ने की थी उसने चोरी करने का plan कल इस लिए बनाया क्युकी आज चोरी करके वो फरार हो जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.