आज की कहानी बहोत खास होने वाली हे क्युकी ये कहानी ५००० साल पुरानी दुनिया के सबसे पहले प्यार की हैं ऐमन और लुइ एक दूसरे से बहोत प्यार करते थे और जल्द शादी करने वाले थे ऐमन पुलिस अफसर था एक दिन जब ऐमन एक खूनी को पकड़ ने जाता हे उसे पता चलता हे की खूनी एक शादी में गया हे ऐमन तुरत उसे पकड़ ने के लिए वहा चला गया। खूनी ने ऐमन को देख लिया इस लिए उसने वहा से भाग ने का प्रयास किया और ऐमन ने उसके पैर के ऊपर गोली चलाई पर गलती से गोली दुल्हन को लग जाती हे।
खूनी वहा से भाग गया पर दुल्हन की वही पे मौत हो जाती हे। जैसे ही दुल्हन की मौत हुवी की तुंरत ही आकाश में से एक आवाज़ आयी की हे मुर्ख ! तुने एक गुनेगार को पकड़ ने के लिए एक निर्दोष की जान ले ली में तुझे श्राप देता हु की जब भी तु जिसे चाहेगा और तू उस से शादी करने की सोचेगा तो थोड़े ही दिन में उसकी मोत हो जाएगी, और किसी भी जन्म में तेरी उसके साथ शादी नहीं होगी। ऐमन ने तुंरत भगवान से माफ़ी मांगी और कहा हे प्रभु मुझे इतनी बड़ी सजा मत दीजिये पर भगवान ने उसे माफ नहीं किया। भगवान के श्राप की वजह से लुइ की मौत हो गयी क्योकि दोनों थोड़े दिन में शादी करने वाले थे। लुइ के मौत सघमे में ऐमन की भी मौत हो जाती थी। ऐमन और लुइ का हर बार नया जन्म होता रहा दोनों को प्यार भी हो जाता था पर शादी की बात आते ही लुइ की मौत हो जाती हे और उसकी मौत के सघमे में ऐमन की भी मौत हो जाती थी। इसी प्रकार दोनों ने एक दूसरे के बिना ४००० साल बिता दिए ऐमन को उसकी भूल का बहोत पछतावा था और वो हर दिन भगवान से माफ़ी मांगता। ४००० साल में ऐसा एक भी नहीं था की ऐमन ने उसकी गलती के लिए भगवान से माफ़ी ना मांगी हो। एक दिन भगवान ऐमन के सपने में आये और कहा में जानता हु की तुम्हे तुम्हारी गलती का अहसास हे पर में मेरा श्राप वापस नहीं ले सकता। पर २०२० में लुइ फिर से तुम्हे मिलेगी भविष्यवाणी के अनुसार लुइ के हाथ की नस पर त्रिकोण आकर की एक आकृति होगी जो जन्म के साथ ही उसके हाथ की नस पे होगी जिस से तुम उसे पहचान लोगे। और जब तुम दोनों की पहली मुलाकात होगी तब तुम दोनों की किसी प्रकार लड़ाई हो जाएगी।
ऐमन लुइ को फिर से पाने के लिए कुछ भी कर सकता था। 1998 में ऐमन और लुइ का फिर से जन्म हुवा। जब ऐमन 23 साल का हुआ और अपनी मास्टर की पढाई करने के लिए वो पेरिस गया तब एक दिन भगवान ने जो भविष्यवाणी की थी वो बाते उसे याद आ गयी दूसरे दिन कॉलेज के पहले ही दिन कैंटीन में ऐमन लड़की पर चाय गिर जाती हे। लड़की बहोत गुस्सा हो गयी और ऐमन को भला बुरा कहने लगी ऐमन की गलती थी इस लिए उसने उस लड़की से माफ़ी मांग ली पर वो लड़की उसे डाटती ही रही सब के सामने अब ऐमन को लड़की पे गुस्सा आ गया तभी ऐमन की नज़र लड़की के हाथ की नस पर जाती हे और त्रिकोण आकर की आकृति देखता हे ऐमन को याद आया की भविष्यवाणी के अनुसार इस जन्म में लुइ के हाथ की नस पर भी एक निशान हैं। ऐमन ने उस लड़की को पहचान लिया वो लुइ ही थी। ऐमन का गुस्सा प्यार बदल गया उसे पता ही नहीं चला।
ऐमन ने लुइ से कुछ भी नहीं कहा बस उसे देखता रहा, पर लुइ को समज नहीं आ रहा था की इतना डाटने के बावजूद वो उसे कुछ कह रहा था। क्लास का समय हो गया इस लिए लुइ चली गयी। ऐमन और लुइ एक ही क्लास में थे। ऐमन बहोत खुश था की उसे लुइ मिल गयी पर उसे एक दर भी था की अगर हम दोनों फिर से एक साथ हो गए और शादी की बात आते ही लुइ फिर से मर जाएगी। ऐमन अब लुइ को छोड़ना नहीं चाहता था वो चाहता था की इस जन्म में वो हमेशा उसके साथ रहे तब ऐमन ने सोचा की हम दोनों अच्छे दोस्त बन कर रहेंगे। ऐमन किसी न किसी तरह लुइ के पास आना चाहता था इस लिए कही बार उसकी मदद करता उसका होमवर्क कर देता प्रोजेक्ट भी लुइ का ऐमन कर देता और हर दुःख के समय में वो लुइ के पास रहता। लुइ और ऐमन की इस प्रकार दोस्ती हो गयी लुइ ऐमन को चाहने लगी थी और वो ऐमन को कहना चाहती थी की वो उसे कितना प्यार करती हे ऐमन को पता चल गया की लुइ उस से प्यार करने लगी है इस लिए एक दिन ऐमन ने बात बात में जूठ बोला की वो किसी और से प्यार करता हे लुइ थोड़ी दुखी हो गयी पर उसने ऐमन से दोस्ती नहीं तोड़ी।
लुइ के माता पिता की मौत बचपन में ही हो गयी थी ये बात ऐमन को बाद में पता चली एक अच्छे दोस्त के खातिर ऐमन ने एक अच्छे लड़के से लुइ की शादी बड़ी धूम-धाम से करायी। उस दिन ऐमन की आँख में पहली बार आँसू आये। इस प्रकार दोनों अच्छे दोस्त बन कर एक साथ रहे। ऐमन ने उसकी जिंदगी में कभी भी किसी से शादी नहीं की जब लुइ ऐमन से पूछती की तुम जिस से प्यार करते थे उससे शादी क्यों नहीं की ? तब ऐमन किसी तरह उस बात को ताल देता था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.