आज हम ११ से ३० के वर्ग को याद रखना सीखगे। १ से १० तक के वर्ग तो हम सभी को आते है पर आप अगर सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो या भविष्य में करना चाहते हो तो आपको ये वर्ग काफी फ़ायदेमन साबित होंगे। वर्ग को याद करने के लिए सबसे पहले आपको एक कोस्टक याद करना पड़ेगा।
Learn 11 to 30 Square
कोई भी नंबर 0 से 9 के बिच में ही होता है और कोई भी alphabat A से Z तक ही होते है आज नंबर और लेटर मिलाके हम किसी भी नंबर को इस तरह से याद करेंगे जो आपने आज तक नहीं देखा होगा और मेरी गैरेंटी है आज के बाद आप ये वर्ग भूल नहीं पाओगे। और ये Table कैसे याद करना है वो भी में आपको बताऊंगा।
Digit Latter
1 T, D
2 N
3 M
4 r
5 L
6 G,J,CH,SH
7 K,C
8 V,F
9 P,b
10 Z,S
Table याद करने का तरीका
1 का मतलब हम १ डंडी समझते है और T और D में एक-एक डंडी बनती है।
2 को 90 डिग्री घुमाने के बाद N बनता है इस लिए दो के सामने हमने N लिखा है।
3 को भी 90 डिग्री घुमाने के बाद M बनता है इस लिए हमने 3 के सामने M लिखा है
4 हिंदी में चार को r (आर) की तरह लिखा जाता है, इस लिए हमने 4 के सामने r लिखा है।
5 हमारी पांच उंगलिया होती है और उसमे से अंगूठे को अलग करे तो हमारा हाथ L जैसा दीखता है
6 को सीधा और उल्टा करके वो G और J जैसा दिखाई देता है और CH और SH सुन में एक जैसे ही दीखते है ये आप अपने तरीके से याद कर लीजिये
7 को थोड़ा उल्टा कर के उसमे एक डंडी जोड़ने पर वो K जैसा दीखता है और K और C बोलने में एक जैसे ही लगते है। इसलिए हमने K और C को एक साथ लिखा है।
8 को रोमन नंबर में VIII भी बोला जाता है V को अलग रखे और बाकी बची ३ डंडी को F की तरह जोड़ दीजिये इस तरह आप V और F को याद कर लीजिये।
9 को उल्टा करने पर वो P जैसा दीखता है और P को उल्टा करके वो b बन जाता है। इस तरह आप याद रखे।
10 alphabat के अनुसार सबसे आखिर में Z आता है और Z को उल्टा करने पर वो S जैसा भी दीखता है
हमारा Square याद करने का 50% काम हो चूका है, इस तरह आप ये कोस्टक याद कर सकते है कोस्टक याद होने पर थोड़े दिन उसकी practice कीजिये उसके बाद आपको सभी नंबर के सामने के alphabat याद हो जायेगे अब हम सीखगे की कैसे याद रखे 11 से 30 के Square.
(11)² = 121
11 का square याद रखना आसान है दोनों 1 का plus करके बिच में लिख दीजिये।
(12)² = 144
12 का square याद रखना भी बहोत आसान है 12 के वर्ग में 1 एक बार आता है इसलिए 1 का वर्ग 1 पहले लिख दीजिये और 2 बार दो हमें दीखते है एक तो 12 का 2 और वर्ग मतलब भी 2 ही होता है इस तरह दोनों 2 का वर्ग करके लिख दीजिये और १ को पहले ही रहने देना इस तरह हो गया 12 का वर्ग 144 .
(13)² = 169
अब हम कोस्टक का प्रयोग करेंगे हम इस तरह से याद रखगे की आपको वर्ग भी पता चले और वो किसका वर्ग है वो भी पता चले. 1 का मतलब T और D होता है जो हम जानते है अब हम किसी एक अल्फाबेट को पसंद करेंगे हम करते है 6 के लिए हम J पसंद करते है और 9 के लिए हम P पसंद करते है. और इन तीनो WORD को मिला के एक वाक्य तैयार करते है जो इस प्रकार है एक party में Total 20 लोग थे जिसमे से 13 लोग DJ में P (पी) के नाच रहे थे। 13 लेना ज़रूरी था क्युकी हमें सिर्फ एक नंबर नहीं जानना है पर वो नंबर किसका वर्ग है इस लिए 13 को भी वाक्य में जोड़ना उतना ही ज़रूरी है। 1&6 =DJ 9 = P or तेरा (13) यार हूँ पे 13 लोग DJ में P (पी) के नाचे। इसी तरह हम बाकि वर्गों को भी याद रखने का प्रयास करेंगे।
(14)²= 196
एक क्लास में 14 लोग ऐसे थे जो जानना चाहते थे की उनके DP (D =1 P =9) में SHU CH(6 )E (गुजराती शब्द)
(15)² = 225
225 का वर्ग तो आसान है वो आप सभी को पता है।
(16)² = 256
16 को हम 1 बज कर 6 मिनट मानते है ,Neha ने पूजा के साथ Ladai (लड़ाई) की और बाद में पूजा ने नेहा को Gali (गाली) दी।
(17)² = 289
17 बार Neha ने Vivek को papa बोला।
(18)² = 324
दोहपर के 1 से शाम के 8 बजे तक Meena और Neha Rotai (रोते) रहे।
(19)² = 361
19 की उम्र में MEET ने Graduation की Degree ली।
(20)² = 400
20 का वर्ग तो आपको पता ही होगा 2 का वर्ग और बाद में दो शून्य।
(21)² = 441
21 साल की उम्र में Ravi और Riya काफी अच्छे Dost बन गए थे।
(22)² = 484
2 -2 बार Riya और Vivek की Ring सेरेमनी हुवी।
(23)² = 529
जब 2 -3 बार Love होता है तो Nind में भी Party करने का मन करता है।
(24)² = 576
Ranbir Kapoor 2 - 4 से Love kaise करे वो Janta था।
(25)² = 625
25 का वर्ग भी याद रखना आसान है।
(26)² = 676
विवेक 2 से 6 और 6 से 7 Ghar पे नहीं था।
(27)² = 729
2 से 7 तक Karan और Nihar Bahar घूमने गए।
(28)² = 784
28 बार sorry बोलने के बावजूद Karan और Vivek Rotai (रोते) रहे।
(29)² = 841
February(29) के आखिर के दिन Vivek और Neha एक दूसरे से door हो गए।
(30)² = 900
30 का वर्ग भी आपको पता ही होगा पहले 3 का वर्ग और बाद में दो शुन्य।
में उम्मीद करता हूँ की अब आपको 11 से 30 के वर्ग याद हो गए होंगे। अगर आप चाहते है की में 31 से 50 के वर्ग का भी एक पोस्ट बनाऊ तो कमेंट सेक्शन में लिखे और ये पोस्ट आपको कैसी लगी वो भी बताए। अगर आप हिंदी कहानी पढ़ना पसंद करते है तो यहाँ आपको भिन्न भिन्न प्रकार की कहानियाँ भी देख ने को मिलेगी
SUSPENSE-THRILLER STORIES HORROR STORIES HEART TOUCHING STORIES MOTIVATIONAL STORIES उम्मीद करता हु आपको ये सभी कहानियाँ पसंद आये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.