No One Can Kill Me Part - 1 में आपने देखा की में 350 साल से में एक लड़की को ढूंढ रहा हु पर अब तक उसके बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता है। समय अब मेरा बीत नहीं रहा था इस लिए मेने कॉलेज join करने का फैसला किया। और जब एक दिन में कॉलेज से घर जा रहा था तब किसी ने मेरे सिर पर वार किया और वो कोई और नहीं मेरा भाई विवेक था। Virat Patel – Medium होश में आते ही मेरे भाई को देख के मेरे मन में काफी सवाल आने लगे की वो यहाँ कैसे और क्यों है। पर उन सब सवाल के जवाब मिले उससे पहले में मेरे भाई को गले लग गया क्युकी मेरे जितना प्यार उसे कोई नहीं करता था । भाई को इतने दिन के बाद देख के विवेक भी भावुक हो गया। राज ने पूछा तुमने मुझे मारा क्यों विवेक बोला आप मुझे छोड़ कर गए आपकी उस भूल के लिए। राज ने पूछा तुमने मुझे ढूंढा कैसे , विवेक ने कहा जिस तरह आप उस एक लड़की को इतने साल से ढूंढ रहे थे इसी प्रकार में भी आपको इतने साल से ढूंढ रहा था। राज को समज नहीं आ रहा था की उसे इस लड़की के बारे में कैसे पत्ता चला। राज किसी को भी उसकी आँख में देख कर...