मेरा नाम राज है और में अभी मेरी सज़ा भुगड़ रहा हूँ। कभी भी ना मरने की। पिछले 350 साल से में मेरी मोत के इंतज़ार में हु मेने कुछ ऐसी गलती की थी जिसकी वजह से आज में यहाँ हूँ सिर्फ एक लड़की है जो मुझे मार सकती है और में पिछले 350 साल से एक लड़की को ढूढ़ रहा हूँ जो मुझे आज तक नहीं मिली। मेरी उम्र तो 350 साल से भी ज़्यादा है पर में दिखने में 27 साल का एक लड़का हूँ।
दुनिया का हर कोना मेने देख लिया है दुनिया को बदलते हुवे देखा है कैसे इंसान अभिमानी और स्वार्थी हो गया है मेने इन सालो में ये सब कुछ देखा पर में कभी भी वो लड़की को मिल नहीं पाया जिसकी तलाश में इतने साल तक कर रहा हूँ । और पता नहीं उस लड़की को ढूढ़ने में मुझे और कितने साल लगेंगे पर में हार नहीं मानुगा। INDIA में मेरा जन्म हुवा है अब समय बीत नहीं रहा है मेरा इस लिए मेने सोचा की में कॉलेज में पढाई करना चालू करू। मेरी एक खूबी बता ना तो में भूल ही गया। किसी की आँख में देख कर में उससे कुछ करवा सकता हु। आज के समय में इसे हिप्रोटीस कहते है। कॉलेज के प्रिंसिपल को हिप्रोटीस करके मेने कॉलेज में एड्मिशन ले लिया। और ये सब कुछ मेरे लिए बहोत आसान था। में किसी से कुछ भी कहता वो वही करता है। हाँ ये गलत तो है पर वो पहले मुझे लगता था अब मुझे ये सब करना पसंद है।
कॉलेज का पहला दिन काफी अलग था मेरे लिए क्युकी शायद पहली बार इतने साल बाद में इतने लोगो के सामने आया हु। और मुझे थोड़ा दर भी था की किसी को मेरी सचाई के बारे में पता न चले। कॉलेज का पहला क्लास history का था काफी लोगो को history पसंद नहीं होती पर मेरा तो favourite sabject यही है। क्युकी मेने ये सब कुछ देखा हुवा है। प्रोफेसर के हर सवाल का जवाब मेरे पास था। सब साल मुझे याद है की कोनसे साल में क्या हुवा था। क्लास में अब में फेमस बन चूका था अब लोग मुझसे दोस्ती करने के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे थे। तब पहली बार मेने देखा की इंसान कितना बदल गया है कितना स्वार्थी हो गया है। पर मुझे इससे कोई फरक नहीं पड़ता में बस एक चीज़ चाहता था की मेरा समय जल्दी से पसार हो और मुझे बस वो लड़की मिल जाये। लेकिन आज भी जब रात को सोता हूँ तो में सिर्फ एक बात का अफ़सोस करता हूँ की मैंने वो गलती की ही क्यूँ। शायद में वो सब कुछ रोक सकता था और मेरी girlfriend नेहा भी हमेशा मेरे साथ रहती। हकीकत में भूतकाल कभी भी हमारा पीछा नहीं छोड़ता वो कही न कहि हमारी याद में रह जाता है और सिर्फ दर्द देने का काम करता है, पर मुझे भुगदना ही होगा। पर अब थक चूका हूँ उस सिर्फ एक लड़की को धुनते धुनते। मुझे ये भी नहीं पता की वो लड़की इस दुनिया में है भी या नहीं।
कॉलेज की मेने मेरी पढाई चालू रखी और 1 दिन जब में कॉलेज से घर जा रहा था तब मुझे किसी ने पीछे से मेरे सिर पर मारा। मेने जब आँख खोली तो देखा की मेरा भाई मेरे सामने खड़ा था जो होना नामुमकिन था क्युकी ये सजा सिर्फ मेरी थी में समज ही नहीं पा रहा था की मेरा भाई यहाँ क्या कर रहा है मेरे दिमाग में बहोत सारे सवाल आने लगे की मेरा भाई अभी तक ज़िंदा है ? क्या उसने भी वही गलती की थी जो मेने 350 साल पहले की थी ? और वो इतने साल बाद मुझे क्यों मिला ?
To Be Continue...
part 3 आने तक आप मेरी दूसरी कहानियाँ भी पढ़ सकते है। निचे दी गयी कहानियाँ आपको काफी पसंद आयी थी और अगर आपने इन मे से कोई कहानी नहीं पढ़ी है तो अभी आप जा के पढ़ सकते हो।
For More Updates Follow us on
Telegram = Search- Kahanidigital
Twitter = Link - Click to join
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not enter any spam link in the comment box.